टिक टॉक से कमाई कैसे होती है ?
अगर आप यह पूछे कि टिक टॉक पर एक व्यक्ति कितना कमा लेता है तो इसका जवाब दे पाना बड़ा ही मुश्किल है टिक टॉकर अपने अकाउंट से किसी ब्रांड का प्रमोशन करके पैसा कमाते हैं अगर आप टिक टॉक पर पॉपुलर हैं तो ब्रांड आप को नोटिस करना शुरू कर देते हैं और आपसे संपर्क करते हैं और प्रमोशन करने के लिए पूछते हैं इसके बदले में आपको पैसे भी देते हैं टिक टॉक केवल उन्हीं को प्रमोशन देता है जिनके भविष्य में फॉलोअर् बढ़ने की संभावनाएं अधिक रहती हैं जैसे-जैसे फॉलोअर् की संख्या बढ़ने लगती है वैसे वैसे विज्ञापन भी आने शुरू हो जाते हैं ब्रांड अपने प्रचार के लिए पैसे देते हैं
मंथली सैलेरी
अगर आप किसी सोशल साइट पर वीडियो बनाते हैं और आपके अच्छे फालोवर् है और आपके वीडियो वायरल है तो टिक टॉक आपसे संपर्क करेगा और बोलेगा कि आप हमारे प्लेटफार्म पर हर रोज 20 वीडियो बनाइए हम आपको महीने की इतनी सैलरी देंगे इस तरह टिक टॉक अपने यूज़र को मंथली सैलरी भी देता है
Comments
Post a Comment