टिक टॉक को यूट्यूब से बड़ी टक्कर मिलने वाली है यूट्यूब पर गूगल एक एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके जरिए आप खुद की 15 सेकंड तक के शॉट वीडियो बना सकेंगे अभी तक शार्ट वीडियो बनाने के लिए टिक टॉक काफी फेमस है यूट्यूब ने अपने इस वीडियो plateफॉर्म का नाम shorts रखा है अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है कंपनी ने बताया है कि इसके द्वारा लोग मल्टीपल क्लिप का इस्तेमाल करते हुए एक सिंगल वीडियो जो कि 15 सेकंड की होगी उसको यूट्यूब पर अपलोड भी कर सकते हैं
Comments
Post a Comment